फोर्ब्स ने कन्हैया कुमार के बारे में लिखा कि वे भविष्य में भारतीय राजनीति में एक शक्तिशाली पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार जेएनयू में छात्र राजनीति का चेहरा उस समय बन गए, जब उन्होंने साल 2016 में देशद्रोह के आरोपों का जवाब दिया था.
फोर्ब्स ने प्रशांत किशोर के बारे में लिखा कि वे साल 2011 से एक राजनीतिक रणनीतिकार हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने में सहायता की. उन्होंने साल 2014 और साल 2019 में नरेंद्र मोदी के लिए रणनीतिक अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने आंध्र प्रदेश चुनाव 2019 में वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी और महाराष्ट्र में शिवसेना हेतु भी रणनीतिक अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.