फोर्ब्स के टॉप-20 लिस्ट के बारे में

• इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिक टिप्पणीकार और कॉमेडियन हसन मिन्हाज हैं. इस सूची में 20वें स्थान पर कीनियाई मैराथन धावक एलिउड किपचोगे हैं.


• कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर के अतिरिक्त, इस सूची में पांच भारतीयों को भी स्थान दिया गया है. ये पांच भारतीय आदित्य मित्तल, गोदरेज परिवार, दुष्यंत चौटाला, महुआ मोइत्रा, गरिमा अरोड़ा हैं.



 


• इस सूची पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को भी जगह मिली है. वे इस सूची में 15वें स्थान पर है. पेशे से शेफ गरिमा अरोड़ा सूची में 14वें स्थान पर हैं.


• इस सूची में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न, फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मारिन तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भी नाम शामिल है.