उप राष्ट्रपति से मुकाकात, बाल श्रम और बाल विवाह जैसे मामलाें काे भी उठाया

उप राष्ट्रपति से मुकाकात, बाल श्रम और बाल विवाह जैसे मामलाें काे भी उठाया 
दो दिन पूर्व अमरी देवी ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इसके बाद उनके समक्ष अमरी देवी सहित अलग-अलग राज्यों से आए बच्चों ने बाल अधिकारों को लेकर चर्चा करते हुए अपनी स्टोरी शेयर की। साथ ही बच्चों के अधिकारों व बालशोषण, बाल मजदूरी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात कही।  अमरी देवी ने बाल विवाह जैसी कुरीतियाें के बारे में अपने विचारों से राज्यसभा में सदन को अवगत करवाया।