तूफान 'क्यार' फीकी कर सकता है कर्नाटक में दिवाली, रेड अलर्ट जारी

कर्नाटक में तूफान क्यार यहां के निवासियों की दिवाली काली कर सकता है. मौसम विभाग ने रविवार को  कर्नाटक में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है.