शहीद की पत्नी हुई बेसुध, दोनों मासूम बेटों की निगाहें ढूंढ रही पिता को


पीराराम की शादी 2012 में सनावड़ा निवासी हीराराम पुत्र चीमाराम जाखड़ की पुत्री वगतु देवी के साथ हुई थी। वगतु 10वीं पास है। रविवार को जैसे ही पत्नी वगतु देवी को पति के शहीद होने की खबर मिली तो वह बेसुध हो गई। परिजन उसे लेकर बाड़मेर पहुंचे, जहां बाड़मेर जिला अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया। मासूम बेटे मनोज (4) व प्रमोद (2) दोनों इस बात से अनजान थे कि अब उनके पापा इस दुनिया में नहीं रहे। 25 अगस्त को पीराराम दीपावली को वापस घर आने का बोलते हुए ड्यूटी पर निकले थे, लेकिन दिवाली को छुट्टी नहीं मिली। अब कुछ दिनों बाद गांव आने का बोल रहे थे, लेकिन इस बीच शहीद होने की खबर सुनी तो परिवार सहित गांव शोक में डूब गया।