फिल्में समाज का आइना मानी जाती हैं और बॉलीवुड फिल्मों में तमाम ऐसे सीक्वेंस होते हैं जिन्हें त्योहारों के इर्द-गिर्द शूट किया जाता है. इनमें से कुछ सीक्वेंस ऐसे हैं जो आज भी लोगों के फेवरेट हैं. दिवाली के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही फिल्मी सीन के बारे में जो आज भी दर्शकों के फेवरेट सीन्स में से एक हैं. ये सीन है साल 1999 में आई संजय दत्त की फिल्म 'वास्तव: द रियलिटी' का.
इस सीन में गलत रास्ते पर चल पड़ा संजय दत्त का किरदार लंबे वक्त बाद अपने घर वापसी करता है. मौका है दिवाली का और उसकी चॉल के बाहर जमकर आतिशबाजी हो रही है. सभी खुशी से दिवाली मना रहे हैं और इसी बीच एंबेसडर गाड़ी से संजय दत्त की एंट्री होती है. संजय दत्त का किरदार रघु अब तक पूरी तरह बदल चुका है. उसे मुंबई के अंडरवर्ल्ड की हवा लग चुकी है और उसकी बोली से लेकर लुक तक सब बदल चुका है.