रोजाना मुफ्त में खाना खिलाने कि शुरुआत करेंगे 

 


डिजाइनिंग कपड़ों के स्टोर के संचालक हंसराज बचपन से दिव्यांग हैं। हंसराज साद का कहना है कि खाना खाने वालों कि बढ़ती संख्या को देखते हुए हमारी योजना है कि हम अस्पताल में रोजाना खाना खिलाएंगे। अस्पताल 50% लोग गरीब परिवार से आते हैं। वो भी दूर-दराज इलाकों से। ऐसे में उनके लिए घर से खाना लाना मुश्किल होता है।