राजस्थान / ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी नहीं मिल रही आरपीएस अफसरों को पोस्टिंग, एक माह से कर रहे है इंतजार

जयपुर. राजस्थान में 11 सितम्बर 2017 ट्रेनिंग को पुलिस सेवा जॉइन करने के बाद आरपीएस बैच संख्या 48 की प्रशिक्षण अवधि को गत अक्टूबर माह में 2 साल और 1 महीने से ज्यादा का समय पूरा हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी इन आरपीएस अफसरों को पोस्टिंग नहीं दी गई है। इससे पिछले लंबे समय से राजस्थान पुलिस बेड़े में शामिल ये नवनियुक्त पुलिस अफसर अपनी पोस्टिंग मिलने की उम्मीद लिए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद यह आदेश जारी होंगे। 


अन्य सेवाओं के साथी बैचमेट्स मिल चुकी है पोस्टिंग 
जानकारी के अनुसार आरपीएस के इस बैच द्वारा आरपीए व फिल्ड में प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में 25 महीनों से भी अधिक का समय दिया गया है। पिछले माह ही इनकी ट्रेनिंग भी पूरी हो गई। दीपावली के नजदीक इन्हें सेवाओं के लिए प्रशिक्षण के दौरान आवंटित जिलों में ही अटैच कर दिया गया है। लेकिन पोस्टिंग आर्डर अभी तक जारी नहीं हुए। वहीं, इस बैच में शामिल OTS में ट्रेनिंग कर रहे विभिन्न सेवाओं के अधिकारी जैसे आरएएस, लेखा सेवा, परिवहन सेवा इत्यादि 2 से तीन अलग-अलग पोस्टिंग कर चुके है। वहीं, ये आरपीएस अफसर अब भी अपनी पहली पोस्टिंग को ही तरस रहे हैं। 


विभिन्न प्रकार के भत्तों से भी हो रहे है वंचित
गत माह प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत कंफर्मेशन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का कन्फर्मेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर दी गयी है। परंतु अभी तक पे-फिक्सेशन का आर्डर ना निकाले जाने के कारण अधिकारी विभिन्न प्रकार के भत्तों से भी वंचित है। गौरतलब है कि कुछ अधिकारियों द्वारा पोस्टिंग के लिए PHQ और CMO स्तर पर अधिकारियों से मिल चुके है। लेकिन फिर भी ठोस जवाब नहीं मिल सका। ऐसे में राजस्थान पुलिस में शामिल ये अफसर पोस्टिंग के लिए परेशान है।