जयपुर। शहर में रविवार को अलसायी नहीं बल्कि स्फूर्ति भरी सुबह थी। पर्यावरण की समस्या से निजात दिलाने के लिए सैकड़ों साइकिलिस्ट्स ने सेव एनवायरमेंट के संदेश के साथ अवेयरनेस साइक्लोथोन मैराथन में साइकिलिंग की। कार्यक्रम का आयोजन ग्रांड सफारी और हरि साइकिल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इसमें देश-दुनिया के करीब 500 साइकिलिस्ट्स इस मैराथन में शामिल हुए। मैराथन की शुरूआत जवाहर सर्किल से शुरू हुई जो करीब आइ किलोमीटर की दूरी तक गांधी सर्किल पर पहुंची।
राजस्थान / साइक्लोथोन से दिया सेव एनवायरमेंट का संदेश