नीमराना (अलवर). अलवर जिले के नीमराना कस्बे में रविवार तड़के पिकअप में आए बदमाश कस्बे के मेन मार्केट के एक मॉल में 13 लाख रुपए से भरा एटीएम महज 3 मिनट में उखाड़ ले गए। वारदात से पहले बदमाशों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के इस एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे से धुंधला कर दिया। जबकि चैंबर में लगे कैमरे और डीवीआर एटीएम में इनबिल्ट होने से उसके साथ ही चली गई।
सुबह सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कराई, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सायबर और एमओबी सेल सहित आधा दर्जन पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं। टीमों ने मौके से कुछ सैंपल लिए हैं।
बैंक अधिकारियों ने 13 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौके पर पहुंचे नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने बताया कि संदिग्धों का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। घटना के बाद नीमराना डीएसपी, नीमराना थानाधिकारी हरदयाल सिंह, शाहजहांपुर और मांढण के थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की।