राजस्थान / 2 मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, तीनों की मौत

अजमेर. मसूदा इलाके में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के
कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना सुरजपुरा गांव की है। रात 9.30 बजे घटना की जानकारी गांववालों को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।


जयपुर-भीलवाड़ा हाइवे से 6 किलोमीटर अंदर सूरजपुरा गांव में रविवार शाम एक महिला लाली ने पहले 3 साल की बेटी अंजली को कुएं में फेंक दिया। जिसके बाद डेढ़ साल के बेटे लक्की के साथ खुद भी छलांग लगा दी। करीब दो घंटे पर घटना का पता चला, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल, उपखंड अधिकारी संजू मीणा पुरे मामले की जांच में जुटी हैं।


महिला के ससुराल वालों ने पीहर पक्ष को लाने के लिए गाड़ी भेजी थी लेकिन उन्होंने आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वे खुद की गाड़ी से अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।