दमोह। कलेक्टर तरुण राठी एवं डी ओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ आरके बजाज के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारीएदमोह राकेश अहिरवालएनीति राय एवं माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर, नोहटा एवं पटेरा में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए नमकीन, दलिया एवं दूध पाउडर के नमूनें जांच हेतु लिए हैंआगामी त्यौहार में उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्नी उपयोग हेतु मिल सके इस हेतु दमोह शहर, नोहटा एवं पटेरा की विभिन्न किराना दुकानों का औचक निरीक्षण खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा किया गया है। दमोह में निरीक्षण की कार्यवाही में बाराद्वारी दमोह स्थित कोटवानी ट्रेडर्स की फुटकर किराना दुकान का निरीक्षण किया गया। मौके पर विक्रय हो रहे नोवा मिल्क मिक्स पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया गया है। इसी तारतम्य में प्रीति राय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नोहटा स्थित दीप जलपान गृह से नमकीन का नमूना जांच हेतु लिया है। इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने पटेरा स्थित शुभम ट्रेडर्स की दुकान से दलिया का नमूना जांच हेतु लिया है। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
प्रशासन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी