पिछले दिनों चंदवाजी में एक एटीएम से लूटे थे 23 लाख 68 हजार रूपए

जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि पिछले दिनों चंदवाजी इलाके में जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित प्रताप यूनिवर्सिटी के गेट पर 23 लाख 68 हजार रुपये से एफआईएसपीएसएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एटीएम चोरी की वारदात हुई थी।


इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एएसपी मुख्यालय ज्ञान चंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाईवे एवं यातायात सुलेश चौधरी, वृताधिकारी जमवारामगढ़ लाखन सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम थानाधिकारी चंदवाजी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई। गठित टीम के द्वारा जांच के दौरान अलवर एवं मेवात की नासिर गैंग के द्वारा यह घटना किया जाना सामने आया। इस पर पुलिस अधीक्षक अलवर परिस देशमुख के निर्देशन में थानाधिकारी अरावली विहार जहीर अब्बास के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। दोनों टीमों के सामूहिक प्रयासो से गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।