परिवार में चार बहनें और तीन भाई, पिता करते हैं खेती
बेयरफुट कॉलेज के कार्यकर्ता रामेश्वरलाल ने बताया कि अमरी देवी बाड़मेर जिले के इटादा गांव की रहने वाली है। यह एक गरीब परिवार से है। परिवार में अमरी सहित सात भाई-बहन हैं। इनमें चार बहनें व तीन भाई हैं। अमरी सहित तीन बहनें सिंगला ब्रिज कोर्स में ही अध्ययन कर रही हैं। उसके माता-पिता खेती व मजदूरी का कार्य करते हैं।
परिवार में चार बहनें और तीन भाई, पिता करते हैं खेती