मौसम ने साथ नहीं दिया, आज 5वें दिन आएगी पार्थिव देह


21 नवंबर से लगातार मौसम खराब रहा। निचले इलाके में लगातार बारिश और ऊपरी इलाके में जबरदस्त बर्फबारी नहीं रुकी और सड़क मार्ग भी बंद हो गया। चौथे दिन रविवार सुबह बारिश रुकने के बाद मौसम कुछ देर के लिए साफ हुआ तो हेलिकॉप्टर तंगधार इलाके में पहुंचा, जहां से पीराराम के पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे श्रीनगर लाया गया। सोमवार को शहीद जांबाज को श्रीनगर में सलामी देंगे। रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे शहीद पीराराम की पार्थिव देह श्रीनगर से सीधे हेलिकॉप्टर द्वारा बाड़मेर के उत्तरलाई लाया जाएगा।