झुंझुनूं के कांग्रेसी पार्षदों की सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में ठहराया गया

 


नगर परिषद के सभापति के लिए की गई बाड़ाबंदी के लिए सवाई माधाेपुर ले जाए गए। कांग्रेस के पार्षद मंगलवार काे झुंझुनूं लाए जाएंगे। इन पार्षदाें काे साेमवार काे पहले जयपुर लाया जाएगा। उसके बाद उन्हें मतदान के दिन मंगलवार काे सीधे झुंझुनूं नगर परिषद लाकर वाेटिंग कराई जाएगी। बहुमत के बावजूद टिकट वितरण से उपजे असंताेष के कारण क्राॅस वाेटिंग की अाशंका में कांग्रेस ने अपने पार्षदाें व कुछ निर्दलीयों की सवाई माधाेपुर में बाड़ाबंदी कर रखी है। इन्हें रणथंभाैर टाईगर रिजर्व की सैर कराई जा रही है।