जयपुर। भारत पेट्रोलियम व अन्य तेल कंपनियों के टैंकरों से शातिराना तरीके से डीजल चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। मामले में जयपुर ग्रामीण जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे नंबर 8 पर दूदू से पांच किलोमीटर दूर रामनगर स्थित लकी वीर तेजा हाटल पर छापा मारा।
वहां रंगे हाथों डीजल चोरी में लगे होटल संचालक व उसके कर्मचारी सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग के कब्जे से चोरी किया 450 लीटर डीजल जब्त किया है। साथ ही, 20 हजार लीटर डीजल से भरे हुए एक टैंकर को भी जब्त किया गया। भारत पेट्रोलियम कंपनी का यह टैंकर जोबनेर से डीजल भरकर पाली जा रहा था।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुभाष (38) निवासी बागावास तहसील फुलेरा है। वह वीर तेजा होटल के मालिक है। इसके अलावा होटल कर्मचारी रमेश चौधरी (19) निवासी बेगस तहसील सांगानेर, खलासी मदन (38) निवासी भादरसर तहसील सरदारशहर चूरु तथा चालक धन्नाराम (42) निवासी नोहर जिला हनुमानगढ़ है।
जयपुर ग्रामीण जिले में क्राइम ब्रांच की यह 20 वीं बड़ी कार्रवाई
एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस अब गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में गहनता से अनुसंधान कर रही है तथा गिरोह द्वारा चोरी किए गए डीजल को छुपा कर रखने वाले गोदामों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच जयपुर ग्रामीण की यह 20वीं बड़ी कार्रवाई है।
इस कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच की टीम विगत 3 दिन से नजर रख रही थी। एसपी ने बताया कि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुलेश चौधरी के निर्देशन पुलिस निरीक्षक दीपक खंडेलवाल, उपनिरीक्षक श्रीधर सिंह, सायबर सेल प्रभारी हैडकांस्टेबल रतनदीप नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।