जयपुर / 10 वीं क्लास के छात्र ने खुदकुशी की, परिजनों ने कहा- होनहार बेटे ने स्कूल से प्रताड़ित होकर जान दी

जयपुर. शहर में कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सिटी के एच ब्लॉक में रहने वाले 10वीं क्लास के एक छात्र ने शनिवार को कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इकलौते बेटे की मौत से माता पिता सदमे में आ गए। घर में कोहराम मच गया। मृतक छात्र की मां का आरोप है कि स्कूल प्रशासन और टीचर्स द्वारा उनके बेटे को होमवर्क और पढ़ाई की वजह से परेशान किया जा रहा था। इससे उसने खुदकुशी करने का कदम उठाया। कालवाड़ थाना पुलिस ने रविवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में मां की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।