हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत के पिता अजय चौटाला बोले- कांग्रेस कुछ भी कहे, पर ये सरकार पांच साल चलेगी

चंडीगढ़: 


हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने कहा कि उनके लिए इससे बेहतर दीवाली नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कहे, यह सरकार पांच साल तक चलेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अजय चौटाला ने कहा, 'एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन यह सरकार 5 साल तक चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी. इससे बेहतर दीवाली नहीं हो सकती थी.' बता दें, भाजपा ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से समर्थन लेकर हरियाणा में दूसरी बार सरकार बना ली है. रविवार को मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद की शपथ ले ली है. वहीं खट्टर के साथ ही दुष्यंत चौटाला ने भी शपथ ली है. 


कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन देने पर जेजेपी पर निशाना साधा है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शनिवार को कहा कि जजपा ने भाजपा को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जजपा को मिली 10 सीटें सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ दिया गया जनादेश था लेकिन जजपा ने राज्य के मतदाताओं के साथ धोखा किया.