हरमाड़ा-तिलोनिया (सुरेंद्र वैष्णव). बेयरफुट कॉलेज तिलोनिया के विस्तार केंद्र सिंगला की ओर से संचालित ब्रिज कोर्स की पांचवी क्लास की छात्रा एवं बाल पंचायत सरपंच अमरी देवी ने नाइन इज माइन संस्था की ओर से आयोजित चाइल्ड राइट सप्ताह कार्यशाला में भाग लिया। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकार दिलाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी।
बेयरफुट कॉलेज की शिक्षा विभाग की मदयास माली ने बताया कि दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में हाल ही में आयोजित चाइल्ड राइट कार्यशाला में उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्किम, असम, राजस्थान से 25 बच्चों ने भाग लिया। ये सभी बच्चे अलग राज्यों में चलने वाली बाल संसद से चुने प्रतिनिधि थे। इस कार्यशाला में तिलोनिया कॉलेज द्वारा संचालित ब्रिज कोर्स की छात्रा अमरी ने भाग लिया और विचारों से अवगत कराया।
अमरी देवी ने बताया कि कार्यशाला में काफी कुछ नया सीखने को मिला जो कि जीवन में आगे काम आएगा। कार्यशाला में बच्चों के अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही शिक्षा, आवास, मिड-डे मील पर भी चर्चा हुई। कार्यशाला में एक-दूसरे राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए।