चार साल में बाड़मेर का तीसरा जवान शहीद


1999 के कारगिल युद्ध के बाद बाड़मेर का 8वां जवान शहीद हुआ है, जबकि 2015 में तारातरा के शहीद धर्माराम के बाद जम्मू-कश्मीर इलाके में बाड़मेर का यह तीसरा जवान शहीद हुआ है। 25 मई, 2015 को तारातरा का धर्माराम, 8 नवंबर को 2016 को शहर (बायतु) का प्रेमसिंह और अब बाछड़ाऊ का पीराराम शहीद हुआ है।