बिग बॉस 13 के घर में एंट्री करेंगे वाजिद खान, नेहा कक्कड़ और फराह खान ने दिया हिंट

बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. इस बार शो के होस्ट सलमान खान है. 29 सितंबर से शुरू होने वाले बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट के नामों पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं, लेकिन कंटेंस्टेंट के नामों पर कुछ खुलासे जरूर हुए हैं. अब म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है. हाल ही बिग बॉस 13 का एक टीजर जारी हुआ है, जिसमें वाजिद नजर आ रहे हैं.


प्रोमो में फराह खान और सिंगर नेहा कक्कड़ म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का परिचय देती हैं. फराह प्रोमो कहती हैं कि वह एक इरिटेटिंग कैरेक्टर है. जबकि नेहा उन्हें किंग ऑफ वर्ड्स बताती हैं. हालांकि वीडियो थोड़ी धुंधली है लेकिन वाजिद को डेनिम जैकेट में डांस करते देखा जा सकता है.