भरतपुर / वॉट्सऐप ग्रुप में महिला भाजपा नेता पर अभद्र कमेंट, युवक की थाने के सामने पिटाई

भरतपुर. यहां डीग इलाके में भाजपा महिला मंडल की अध्यक्ष ने एक युवक पर वॉट्सऐप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। महिला ने थाने के सामने युवक की पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मामला शांत कराया। फिलहाल, दोनों को घर भेज दिया गया। मामले में किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।


महिला भाजपा नेता मोनिका जैन सोमवार सुबह अपने पति के साथ थाने पहुंचीं। यहां उन्होंने हनी गर्ग पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया। जब काफी देर तक हनी थाने नहीं पहुंचा तो मोनिका थाने के बाहर खड़ी हो गईं। इसी दौरान हनी से सामना होने पर दोनों में कहासुनी और हाथापाई हो गई।