बालोतरा(बाड़मेर) में बहुमत के बावजूद भाजपा को सेंधमारी का डर सता रहा है। वाेटराें ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत देकर बाेर्ड और सभापति बनाने का रास्ता साफ कर दिया है, वहीं पार्टी ने भी सुमित्रा देवी को सभापति बनाने पर मुहर लगा दी है, फिर भी 26 नवंबर को होने वाले चुनाव व मतगणना के बाद ही पार्टी सुकून की सांस ले पाएगी। दूसरी ओर चुनाव में कांग्रेस के 16 पार्षद जीतकर आने के बाद पार्टी निर्दलीयों तथा भाजपा खेमे से पार्षद अपनी तरफ मोड़ने के प्रयास में लगी हुई है। ऐसे में भाजपा भी सेंधमारी को लेकर सतर्क है। इसके चलते सभी पार्षदों को बाड़ाबंदी में ही रखा गया है। वे 26 नवंबर को सुबह ही बालोतरा पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजते ही अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके तुरंत बाद ही मतगणना कर सभापति को शपथ दिलाई जाएगी।
बहुमत के बाद भी बालाेतरा में भाजपा काे सेंधमारी का डर