बाछड़ाऊ में दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार

बाछड़ाऊ में दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार
पीराराम पुत्र बगताराम थोरी निवासी बेनीवालों की ढाणी बाछड़ाऊ 24 दिसंबर, 2008 को सेना में भर्ती हुए। जाट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर बरेली यूपी में प्रशिक्षण पूरा किया। चार माह पूर्व जुलाई, 2019 में गांव आए थे, इसके बाद 25 अगस्त को घर से देश रक्षा के लिए वापस ड्यूटी पर गए। बर्फबारी इलाके में यह तीसरी पोस्टिंग थी। इससे पूर्व ग्लेशियर, आरआर और अब तंगधार में 8 जाट रेजिमेंट में तैनात थे। 21 नवंबर की दोपहर में ड्यूटी के दौरान पांच साथियों के साथ तंगधार की ऊंची चोटी पर ड्यूटी दे रहे थे। इस इलाके में पिछले कई दिनों से तेज बर्फबारी हो रही है, इसी दौरान सीजफायर की वजह से हुई गोलीबारी की कंपन से बर्फीले पहाड़ की चट्टान टूट गई, इससे पीराराम व उसके साथी चोटी से नीचे गिर गए। पीराराम के सिर पर गंभीर चोट लगी। भारत-पाक बॉर्डर पर एलओसी इलाके में तंगधार की यह चोटी समुद्री तल से करीब 15 हजार फीट ऊंचाई पर है।