जयपुर। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ परीक्षा (एमटीएस) में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को गैंग के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना थाना मंडावर, दौसा निवासी जसवंत कुमार (27) है। उसके दो साथी थाना नदबई जिला भरतपुर निवासी देशराज पुत्र रामलाल (20) एवं दिखनादा मोहल्ला, फ्रांस भूखरडी चूरु निवासी गिरधारी सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (27) है।
एडीजी पालीवाल के मुताबिक एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि एसएससी द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ प्रारंभिक परीक्षा में एक गिरोह असली छात्रों के स्थान पर फर्जी छात्रों को बैठाकर परीक्षा दिलवा रहा है। सूचना पर एसओजी की एक टीम ने शास्त्री नगर, जयपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वारकापुरी में दबिश दी। जहां से एसओजी टीम ने तीनों आरोपियों को धरदबोचा। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।