अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे दिवाली पार्टी

 


फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो बच्चन परिवार लगभग दो साल बाद अब अपने जुहू वाले घर पर दिवाली की पार्टी देने जा रहा है. इस पार्टी का इंतजार सभी को बेसब्री से था. इस खबर के साथ ही फिल्मफेयर ने इस दिवाली पार्टी में आने वाले गेस्ट की एक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि बच्चन परिवार के दिवाली बैश में अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, शाहरुख खान-गौरी खान, करण जौहर, रणबीर कपूर, संजय दत्त, आलिया भट्ट, कबीर खान और अन्य कई स्टार्स शिरकत कर सकते हैं.


पिछले 2 साल में बच्चन परिवार के घर कोई दिवाली पार्टी नहीं हुई है. साल 2017 में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का देहांत हुआ था और पिछले साल श्वेता बच्चन नंदा के ससुर ने आखिरी सांस ली थी. इन वजहों से बच्चन परिवार में दिवाली पार्टी नहीं रखी गई.